जाफ़र लोहानी
www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। सेठ छगनलाल अग्रवाल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धानोता में राजस्थान सरकार द्वारा साइकिल वितरण प्रोग्राम का आयोजन श्रीमती कविता शर्मा सरपंच ग्राम पंचायत धनोता की अध्यक्षता में किया गया।
कार्यक्रम में जेपी मान उपप्रधान शाहपुरा, मुख्य आतिथ्य व ओम चौधरी प्रदेश उपाध्यक्ष पंचायती राज मंत्रालय कर्मचारी संघ राजस्थान/जिलाध्यक्ष,प्रभारी जयपुर संभाग ओबीसी महासभा राजस्थान/जयपुर जिलाध्यक्ष जस्टिस फ़ॉर छाबड़ा/ फाउंडर प्रसिडेंट श्रीमती घोठी देवी डोड़वाड़िया ने अतिथि के रूप में शिरकत की।
ओम चौधरी ने बताया कि सेठ छगनलाल अग्रवाल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धानोता की कक्षा नवी की 55 लड़कियों को राजस्थान सरकार द्वारा साइकिल वितरण की गई। साइकिल पाकर लड़किया बहुत ही खुश हुईं। तथा लड़कियों ने राजस्थान सरकार का आभार व्यक्त किया।
संस्था प्रधान सुरेश कुमार कुलदीप ने कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया। संस्था प्रधान ने सरपंच व उपप्रधान को विद्यालय के बाहर बरसात के दिनों में भरने वाले पानी की समस्या से भी अवगत करवाया गया।
कार्यक्रम में श्रीमती सपना श्रीवास्तव
(व्याख्याता वाणिज्य) की ओर से विद्यालय को दो पंखे अपने पिताजी की पुण्य स्मृति में भेंट किए गए। इस दौरान घीसाराम सौकरिया पूर्व सरपंच, बुद्धा राम कुमावत पूर्व सरपंच, समाज सेवी महबूब मणियार, अहमद खान, सुमेर सिंह शेखावत वार्ड पंच, पंचायत सहायक नानगराम सैनी व गजानन्द सोखरिया सभी बालिकाओं के अभिभावक व अर्जुन लाल जाट, पवन कुमार, पूरणमल बुनकर, उमेश अग्रवाल, भीवाराम जाट, छीतर मल रैगर व विद्यालय स्टाफ के सभी सदस्य उपस्थित रहे।