ढोल नगाड़े बजा कर धराया गया चारभुजा नाथ के 56 भोग

www.daylife.page

भीलवाड़ा । श्री माहेश्वरी समाज चारभुजा मंदिर ट्रस्ट एवं शारदा परिवार ढिकोला वालों की ओर से चारभुजा नाथ के छप्पन भोग लगाया गया ट्रस्ट मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि छप्पन भोग 101 थाल में सजाकर वल्लभ, दिनेश, गोविंद शारदा परिवार की ओर से लाया गया। मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष उदयलाल समदानी व मंत्री रामस्वरूप सामरिया भीलवाड़ा सांसद सुभाष बहेडिया के सानिध्य में शिखर पर ध्वजा चढ़ाई गई इस अवसर पर रामनिवास, मुकेश, राकेश कमलेश, विशाल, अभिनव, त्रिलोक, जगदीश, विक्की, प्रदीप, शारदा, ओमप्रकाश गटियाणी, कृष्ण चंद्र सांवरिया, संपत तोषनीवाल, सत्येंद्र बिरला उपस्थित थे।