जयपुर । राजस्थान महिला प्रदेश कार्यकारणी विस्तार के दौरान अखिल भारतीय कांग्रेस अध्यक्ष नीता डिसूज़ा के निर्देशानुसार राजस्थान महिला कांग्रेस की अध्यक्षा श्रीमती रेहाना रियाज़ ने जयपुर से डॉ. समरा सुल्ताना सहित राजस्थान महिला कांग्रेस में बीकानेर से शशिकला राठौड़, सवाई माधोपुर से डॉ. आरती भारद्वाज, जोधपुर ग्रामीण से पुष्प कंवर, कलोली से कल्पना मीणा व श्रीमती हुकुम मीणा महासचिव नियुक्त किया।
राजस्थान महिला कांग्रेस की महासचिव नियुक्त होने के पश्चात डॉ. समरा सुल्ताना ने कहा कि मुझे यह पद प्रदान कर महिला कांग्रेस के लिए अब मैं जमकर कांग्रेस विचारधारा का प्रचार प्रसार कर कांग्रेस की नीतियों अनुसार संगठन के लिए कार्य करुँगी। अपनी नियुक्ति के लिए महिला महासचिव डॉ. समरा ने संगठन के सभी पदाधिकारियों का आभार जताया।