फुलेरा विधानसभा क्षेत्र दौरा कर सांसद कोष से किये जा रहे कार्यों का किया निरीक्षण
शैलेश माथुर की रिपोर्ट
www.daylife.page
सांभरझील (जयपुर)। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन राठौड ने आज सोमवार को फुलेरा विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत श्रीरामपुरा, हबसपुरा, सीतारामपुरा, कोरसीना, बरडोती आदि का दौरा कर सांसद कोष से किए जा रहे विभिन्न विकास कार्यो का निरिक्षण किया और नये विकास कार्यों के लिए सांसद कोष से राशि देने की घोषणा की। इस दौरान उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नरायना में चिकित्सा सुविधाओं की जानकारी ली और सी.बी.सी. मशीन देने की घोषणा की इससे स्थानीय जनता को ब्लड सम्बंधी जांच की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। कर्नल राज्यवर्धन ने अपने संबोधन में कहा प्रदेश की कांग्रेस सरकार किसानों की कर्ज माफी और युवाओं को रोजगार देने के नाम पर सिर्फ नोटंकी करने वाली सरकार साबित हुई है। उन्होंने कहा प्रदेश में किसानों द्वारा पानी और युवाओं द्वारा रोजगार मांगने पर लाठी चार्ज किया जाता है।
प्रतियोगी परीक्षाओं में नकल गिरोह के बढ़ते जाल और सरकार की नाकामी के चलते लाखों लंबित भर्तियों से युवा आंदोलन करने को मजबूर है राजस्थान में बेरोजगारी दर 27.3 प्रतिशत है जो देश में सबसे अधिक है। विधानसभा चुनाव के समय कांग्रेस ने जनता से बड़े-बडे़ वादे कर प्रदेश में सरकार बनाई थी, लेकिन आज भी युवा रोजगार और बेरोजगारी भत्ते के लिए तरस रहें है, किसानों को ऋण माफी का इंतजार है, समाज के प्रत्येक वर्ग में सरकार के प्रति रोष व्याप्त है। कर्नल राज्यवर्धन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2024 तक हर घर नल से जल पहुंचाने के उद्देश्य से जल जीवन मिशन योजना प्रारम्भ की है जिसके तहत केन्द्र सरकार ने राजस्थान के लिए 10 हजार करोड़ रूपये रखे हुए है लेकिन राज्य सरकार इसपर धीमी गति से काम कर रही हैं, पिछले वर्ष मात्र 600 करोड़ रूपये खर्च हुए थे तथा पिछले वर्ष के मध्य से लगभग ढाई हजार करोड़ के टेंडर हो चुके है लेकिन उसपर काम शुरू नहीं हो पाया है प्रदेश में अगर इसी गति से काम होगा तो लक्ष्य को प्राप्त करना असंभव है।