बुनकर समाज की बेटी के विवाह में छत का पंखा भेंट

जाफ़र लोहानी

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। ग्राम हनुतिया के त्रिलोक चंद बुनकर की पुत्री पूनम की शादी में श्रीमति घोठी देवी डोडवाडिया वेलफेयर सोसाइटी की ओर से छत पंखा भेंट किया गया।

सोसायटी के फाउंडर/निदेशक ओम चौधरी ने कहा कि सोसायटी का उद्देश्य गरीब परिवार के लोगों की सहायता करना है। साथ ही चौधरी ने यह भी कहा कि ऐसी गतिविधियों से समाज में एक मानवता का संदेश जाता हैं।

सोसायटी सचिव वीडीओ शंकर डोडवाडिया ने कहा कि सोसायटी द्वारा की जाने वाली इन गतिविधियों से मन को सकून मिलता हैं। तथा अपनापन महसूस होता हैं। त्रिलोक चंद बुनकर व उनके परिवार ने घोठी देवी डोड़वाड़िया वेलफ़ेयर सोसायटी का आभार व्यक्त किया। समाजसेवी घनश्याम शर्मा राडावास द्वारा बताया गया सोसाइटी द्वारा समाजसेवा में किए जाने वाले कार्य प्रशंसा योग्य है।

इस दौरान एयू बैंक स्पोर्ट्स कोच राजेन्द्र पलसानिया, ओबीसी महासभा हनुतिया ग्राम अध्यक्ष विजय सिंह पालावत, राड़ावास पूर्व उपसरपंच व वर्तमान वार्ड पंच सुरेश मीणा, अध्यापक राजेन्द्र प्रसाद मिश्रा, समाजसेवी दुर्गाप्रसाद बुनकर राडावास, रवि शंकर शिहोडिया, निरंजन कुमार माहीच देवीपुरा आदि उपस्थित रहे।