भीलवाड़ा उदयपुर हाईवे कई जगह से क्षतिग्रस्त, ठीक कराने की मांग

www.daylife.page

भीलवाड़ा। भीलवाड़ा से उदयपुर जाने वाले नेशनल हाईवे 758 की जगह से क्षतिग्रस्त हो चुका है। जिसे ठीक कराने की मांग को लेकर पुर,गुरला,कारोई क्षेत्र के ग्रामीणो ने प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा है। ज्ञापन में बताया कि नेशनल हाईवे 758 पर कई जगह गड्ढे हैं सड़क क्षतिग्रस्त है। वाहनों का बैलेंस बिगड़ने से दुर्घटनाओं हो रही है। गुरला स्थित बस स्टैंड शिव नगर क्षेत्र में सड़क की ज्यादा हालत खराब है।  वही टोल ठेकेदार सड़क ठीक कराने की बजाय टोल वसूलने में ज्यादा रूचि रख रहा  है।