गंदी नालिया खोलने की मांग, आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

www.daylife.page

भीलवाड़ा। शहर के वार्ड नं. 16 के व्यापारियों एवं वार्ड वासियों ने शनि मंदिर के सामने स्थित पार्किग में गंदगी से भरी गन्दी नालियों को खोलने की मांग को लेकर नगर परिषद आयुक्त दुर्गा कुमारी को ज्ञापन सौंपा है। वही वार्ड नं. 18 में बीकानेर मिष्ठान भंडार व हरिभाई कचोरी वाले के सामने स्थित पार्किग के अंदर वाले रोड के ऊपर भी नाली का पानी भरा रहता है। जिसे परिषद कर्मचारी साफ नही करते है। ज्ञापन देने वालो में गोपाल लाल, रोशन लाल, राजू सेन, पप्पू सेन, योगेश कुमार व प्रहलाद सहित कई उपस्थित थे।