स्व. मंजू जोशी स्मृति सम्मान सुश्री राठौड़ एवं आडवानी को

www.daylife.page

भीलवाडा। रसधारा सांस्कृतिक संस्थान एवं आर.सी.एम. समूह के सहयोग से आयोजित मंजू जोशी स्मृति नाट्य समारोह के अन्तर्गत स्मृति सम्मान का आयोजन किया गया। जिसमें कई महिला रंग नेत्रीयों ने एकल प्रस्तुतियां दी। जिसमें जोधपुर की अनुराधा आडवानी एवं जयपुर की सुश्री किरण राठौड़ को सम्मान प्रदान किया गया। इस पूरे नाट्य समारोह में स्थानीय रवि ओझा, हितेश, अनुराग, कुलदीप, कैलाश पालिया, दीपिका पाराशर, दीपक पारीक, दिनेश सोनी, दुष्यन्त, महावीर, रेखा, आभा, निष्काम, दिनेश, रणजीत, नेहा, लक्ष्मी, अशोक एवं नाजीर का सहयोग रहा।