जयपुर। कला मंज़र संस्था और शिल्पायन प्रशिक्षण संस्थान के सयुंक्त तत्वावधान में आयोजित होने वाली अपराजिता टॉक शॉ श्रृंखला की चौथी कड़ी आयोजित की गई जिसमें दीपक कालरा को विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया। मंच से दीपक कालरा ने कहा कि मानसिक रूप से विशेष योग्यजनों का शैक्षणिक विकास बहुत जरूरी है और इसके लिए पिछले कुछ सालों से सामाजिक जागरूकता बढ़ी है।
लक्ष्मी अशोक ने नववर्ष की शुभकामनाओं के साथ सभी का स्वागत किया और इस बार कोरोना के बढ़ते असर को देखते हुए ये टॉक शॉ ऑनलाइन कर दिया गया है परिस्थिति सामान्य होते ही हम इसे फिर से ऑफलाइन करेंगे। शोभा सक्सेना ने धन्यवाद वक्तव्य दिया और कहा कि नव वर्ष में अपराजिता को राज्य से बाहर की महिलाओं से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा। मीनाक्षी माथुर ने टॉक शॉ का संचालन किया साथ ही शॉ में शामिल अनेक प्रबुद्ध महिलाओं ने भी अपने विचार रखे।