डीलएसी दर से 18 गुणा अधिक लगायी नीलामी में बोली
शैलेश माथुर की रिपोर्ट
www.daylife.page
सांभरझील (जयपुर)। सांभर पालिका की ओर से सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियन्ता कार्यालय के बाहर मुख्य मार्ग पर 17.77 वर्गगज साईज की निर्मित करवायी गयी दो दुकानों की बोली ने बुधवार को इतिहास रच दिया। व्यवसायिक डीएलसी दर 6 हजार 580 से शुरू हुयी बोली में कॉर्नर की दुकान की सांभर के कमल कुमार सोनी पुत्र भंवरलाल सोनी ने करीब 18 गुणा अधिक बोली यानी 1 लाख 19 हजार 150 रूपये प्रतिवर्गज के हिसो से एक दुकान को 21 लाख 17 हजार 295 में अपने नाम छुड़ा लिया, इसी के नजदीक इसी साईज की दूसरी दुकान को भी कमल कुमार ने 1 लाख 15 हजार 500 रूपये प्रतिवर्ग की बोली लगाकर इसे भी 20 लाख 52 हजार 435 में अपने नाम से छुड़ा लिया।
ईओ शिवराज कृष्णा व लेखाधिकारी गोपाल सिंह पंवार ने बताया कि उक्त 35.54 वर्गगज पर पालिका की ओर से दो दुकानों का निर्माण करवाया गया जिस पर करीब 10 लाख रूपये खर्च हुये थे, उक्त नीलामी में यह राशि शामिल नहीं है, केवल व्यवसायिक भूखण्ड की नीलामी के दौरान बेचा गया है, दुकानोें पर खर्च की गयी राशि पालिका को 10 लाख रूपये अलग से जमा करवाना होगा। पालिका के कैशियर गणेशनारायण शर्मा ने बताया कि बोली बु़धवार को दो बजे शुरू हुयी थी जिसमें अनेक लोगों ने भाग लिया तथा नियमानुसार सर्वाधिक बोली लगाने वाले को उक्त दुकानों छोड़ी गयी है, शेष प्रक्रिया निविदा की शर्तों के अनुसार खरीददार को पूरा करना अनिवार्य होगा।