लाडो ने मनाया राष्ट्रीय बालिका दिवस

www.daylife.page 

भीलवाड़ा। लाडो स्पोर्ट्स एकेडमी अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह राठौड़ ने बताया कि आज राष्ट्रीय बालिका दिवस पर बालिका को आत्म निर्भर बनने के लिये लाडो स्पोर्ट्स एकेडमी की गंगा सुवालका, साक्षी राजपूत ने आत्म रक्षा के गुण सिखाये ओर बालिका  को किसी भी विपरीत परिस्थितियों से अपने को कैसे बचाया जा सके इसके बारे में जानकारी प्रदान की  राठौड़ ने कहा कि आइये

इस अवसर पर हम बेटियों को सफल, शिक्षित, सुरक्षित और आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प लें हमारे देश की लाडो भी किसी से कम नही है जरूरत है तो उन्हें उचित दिशा देने की ओर ये कार्य लाडो स्पोर्ट्स एकेडमी  निरंतर कर रही है संतोष राजपूत, रिमझीम राठौड़, नम्रता कंवर, किरण चौहान, अंजलि छिपा, भावना, कृतिका, कोमल, रिद्धिमा, टीना कुमावत सहित कई बालिका उपस्थित थी।