सांभर में मोबाइल वैन से विधिक अधिकारों के प्रति जागरूकता

शैलेश माथुर की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

सांभरझील (जयपुर)।  राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सैशन न्यायाधीश) हरेन्द्र सिंह के निर्देशानुसार अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति (अपर जिला एवं सैशन न्यायाधीश) सांभर लेक बृजेश कुमार शर्मा के निर्देशन में सांभर लेक न्यायालय क्षेत्र के गाँव प्रागपुरा, जगतपुरा, अमीपुरा, तेजा का बास, रलावता, अन्तपुरा, बदाल, बागावास आदि गाँवों में मोबाइल वैन के माध्यम से अधिवक्ता जुल्फिकारूल्लाह खान ने लोगों को विधिक अधिकारों व जन उपयोगी कानून से संबंधित जानकारी दी तथा अधिवक्ता आशीष कुमावत ने राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी तालुका विधिक सेवा समिति, सांभर लेक के प्रभारी चान्दमल सांभरिया ने बताया कि मोबाइल वैन के माध्यम से गाँवों में अवेयरनेस कैम्प का आयोजन कर ग्रामवासियों को जागरूक किया गया इस दौरान कोविड -19 की गाईड लाईन की पालना को लेकर भी प्रोत्साहित किया गया।