कलक्टर ने मॉडल स्कूलों और चिकित्सालय का किया निरीक्षण

www.daylife.page

भीलवाड़ा। जिला कलक्टर आशीष मोदी शनिवार को महात्मा गांधी चिकित्सालय सहित सुवाणा एवं कोटडी कस्बे स्थित स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल विद्यालय का निरीक्षण कर अधिकारियो का आवश्यक दिशा निर्देश दियें। मोदी ने 9वीं, 10वीं तथा 11 वीं के विद्यार्थियों की अंग्रेजी, गणित तथा विज्ञान की कक्षाए ली। 

उन्होंने संबंधित विषयों को लेकर सवाल पूछे। बच्चों से अंग्रेजी में वार्तालाप कर उनका परिचय भी लिया। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) एन.के. राजौरा, शिक्षा विभाग के अधिकारी नारायण लाल जागेटिया, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी मुस्ताक खान, पीएमओ अरूण गौड़ भी मौजूद थे।