दरबार स्कूल के पूर्व छात्र ने 10 स्मार्ट बोर्ड देने की घोषणा की
शैलेश माथुर की रिपोर्ट
www.daylife.page
सांभरझील (जयपुर)। राजकीय दरबार उच्च माध्यमिक विद्यालय में वर्ष 1965 से 1971 तक अघ्ययनरत रहे जुगल आईदासानी ने स्वयं की तरफ से स्कूल प्रशासन को करीब 15 लाख रूपये की लागत से 10 स्मार्ट बोर्ड व अन्य तकनीकी सामान शीघ्र उपलब्ध कराने जाने की घोषणा की, इस अवसर पर उनकी तरफ से प्रथम चरण में 1 स्मार्ट बोर्ड स्कूल प्रशासन को भेंट किया गया। दरबार स्कूल को अंग्रेजी माध्यम का दर्जा मिलने के बाद उन्हें स्थानीय लवण व्यवसायी व नागरिक विकास समिति के सचिव अनिल गट्टानी ने बताया कि स्कूल को वर्ल्ड क्लास बनाने के लिये कम से कम एक स्मार्ट बोर्ड की आवश्यकता है तो उन्होंने इसके लिये तत्काल ही सांभर आकर इस जरूरत को पूरा करने का भरोसा दिलाया।
सांभर आने पर उन्होंने स्कूल के प्रधानाचार्य टीकमचन्द मालाकार से अब तक करवाये गये विकास कार्यों का फीडबैंक लिया और इससे अभिभूत होकर उन्होंने स्कूल में 10 स्मार्ट लगवाये जाने की घोषणा की। इस दौरान उन्होंने अपने स्कूल की याद ताजा करते हुये पुरानी बातों को भी साझा किया और कहा कि हर किसी को अपनी मातृृभूिम के प्रति समपर्ण का भाव रखना चाहिये। बता दें कि वे वर्तमान में दुबई मंे रियेल स्टेट के कारोबार से जुड़े हुये है और लम्बे अर्से से दुबई ही निवास कर रहे है। प्रिंसीपल मालाकार ने कहा कि स्मार्ट बोर्ड उपलब्ध होने से विद्यार्थिों को मॉर्डन टेक्नोलॉजी से वैश्विक स्तरीय ज्ञानार्जन में सहायता मिलेगी तथा सरकार की मंशा के अनुरूप सभी को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने का ध्येय भी पूर्ण होगा। भेंट किये गये स्मार्ट बोर्ड के उद्घाटन से पहले उनका स्कूल प्रशासन की तरफ से अभिनन्दन किया गया तथा उनके दिये गये योगदान के लिये उनका शुक्रिया अदा किया।