भारत विकास परिषद ने वितरित किये मास्क

www.daylife.page

भीलवाडा। कोविड-19 के प्रकोप को रोकने के तहत भारत विकास परिषद महाराणा प्रताप शाखा भीलवाडा द्वारा शुक्रवार को शहर के चन्द्रशेखर आजादनगर चैराहे पर बिना मास्क वाले राहगीरो को मास्क वितरित किये गयें। इस दौरान उग्नेश कंवर, रजनीश पारीक, लक्ष्मीलाल शमा, योगेन्द्र शर्मा, किशोर गौतम, महेश जाजू, विनोद दुतकर, श्याम कुमावत, दलपत सिंह, सतीश बोहरा, सुरेश खण्डेलवाल, पंकज अग्रवाल, रवि राठौड, सहित अन्य उपस्थित थे।