जाफ़र लोहानी
www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। गुजरात की पूर्व राज्यपाल व राजस्थान सरकार में पूर्व उपमुख्यमंत्री, मंत्री रहीं डॉक्टर कमला बेनीवाल का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूरे जोश, खरोश के साथ जन्मदिन मनाया ।
जिला पार्षद सरोज रामधन गुर्जर ने बताया कि इस दौरान वही भूतनाथ स्तिथ गौशाला में गांयो को हरा रंजका व गुड़ खिलाया गया। अर्जुनदास महाराज ने जन्मदिवस पर डॉ कमला के उज्जवल भविष्य व दीर्घ आयु की कामना की। इस दौरान शिकारपुरा में चल रहे नरेगा कार्य के दौरान कार्यरत मजदूरों को मास्क व बेसन के लड्डू बांटे गए। कार्यकर्ताओं ने बेनीवाल के जन्मदिवस पर दो पेड़ भी लगाए गए। इस दौरान जिला पार्षद सरोज गुर्जर, रामधन गुर्जर, पीसी सैनी, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि अशोक व्यास, पंचायत समिति सदस्य प्रत्याशी ओमप्रकाश गुर्जर, शंकर प्रजापत, सेवादल अध्यक्ष मुकेश मीणा ,सुनील चौधरी, शिवम मोटर्स इंद्राज कुड़ी, एवन होंडा दीपक मालाकार, अजय बेनीवाल ,बनवारी शास्त्री ,अंजुम खान ,रामेश्वर प्रसाद बुनकर, मदनलाल रेगर ,देवानंद बुनकर, बंशीधर घोंसला, नवल बुटोल, सुनील असवाल ,धर्मेंद्र व्यास, महेश ओसवाल, मनीष कुमावत सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।