भीलवाड़ा। कोरोना की रोकथाम के लिये बुधवार को सुवाणा कस्बे स्थित राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय में विभिन्न प्रकार की जडी बुटियो को मिलाकर वैद्य डाॅ. विजयलक्ष्मी शर्मा एवं कम्पाउण्डर आशीष शर्मा के निर्देशन में तैयार काढे का वितरण ग्राम पंचायत सुवाणा के सरपंच अमित चैधरी द्वारा ग्रामीणों को किया गया। इस अवसर पर गौशाला व्यवस्थापक प्रकाश चपलोत जैन, एडवोकेट श्यामसुन्दर गर्ग, राजेश चपलोत, मदन सुथार, सत्यनारायण सुथार, बिट्टु कुमार शर्मा सहित कई उपस्थित थे।
कोरोना की रोकथाम के लिये ग्रामीणों को वितरित किया काढा
www.daylife.page