पुराने नाले को ढक कर चौड़ी की गयी सड़क का नहीं मिल रहा लाभ
शैलेश माथुर की रिपोर्ट
www.daylife.page
सांभरझील (जयपुर)। सांभर में पांच बत्ती चौराहा से पूर्व दिशा की तरफ पालिका प्रशासन की ओर से ऑक्सीजन प्लाण्ट के पास से वाहनों के आवाजाही की दिक्कत को दृष्टिगत रखते हुये पुराने नाले को पाटकर सड़क मार्ग को चौड़ा करने के बावजूद इसका सीधा लाभ लोगों को नहीं मिल पा रहा है। बताया जा रहा है कि अधिकांश नागौर की तरफ से होते हुये भारी वाहन सांभर के पृथ्वीराज चौहान सर्किल से न्यू मार्केट होते हुये पांच बत्ती चौराहा से नरायना-दूदू की तरफ लगातार आवाजाही होती रहती है, और इसी ऑक्सीजन प्लाण्ट (राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अधीन पुराने भवन को तोड़कर बनाया गया) के पास वाहनों के घुमाव के लिये पर्याप्त जगह नहीं होने से इस समस्या को दूर करने के लिये पालिका प्रशासन की ओर से इसका हल खोजा गया था ताकि वाहनों के जाम से हमेशा के लिये छुटकारा मिल सके, लेकिन इसका पूरा फायदा नहीं मिल पा रहा है।
यह भी बताया जा रहा है कि सड़क तो कुछ चौड़ी हो गयी, लेकिन अब इस ऑक्सीजन प्लाण्ट के पास खुली जगह मिलने से कई चलते फिरते फल व सब्जी के ठेले वालों ने अपना यहां पर ठहराव करना शुरू कर दिया है, अब दिक्कत यह पैदा हो रही है कि इसी लाईन में कुछ और सब्जी वालों के ठेले अपना रोजगार कर रहे है और जरूरत का सामान खरीदने वालों की इसी ऑक्सीजन प्लाण्ट के पास भीड़ सी लग जाती है, चौपहिया व भारी वाहनों के निकलने में परेशानी होना बतायी जा रही है, हालाकि पालिका प्रशासन के उक्त कार्य से लोगों को काफी राहत भी मिली है, लेकिन यातायात का दबाव बढने व ठेले वालों की वजह से यह मुश्किल फिर से पैदा हो गयी है।
लोगों का कहना है कि इस स्थिति को पूरी तरह से ठीक करने के लिये पुलिस व प्रशासन को मिलकर इस समस्या को दूर करना चाहिये, ताकि जिस उद्देश्य के लिये इस घुमाव क्षेत्र को ठीक किया गया है उसका सही प्रकार से उपयोग हो सके। इसी प्रकार काला मार्ग पर सब्जी मण्डी के नजदीक भैंरूजी की कूंट के पास ऑन रोड दोपहिया वाहनों के खड़े होने से भी आवाजाही में परेशानी हो रही है, बारिश की वजह से यहां पर कीचड़ इस कदर फैला रहता है कि आवारा जानवरों के मल मूत्र में लोगों के जूते चप्पल भण्ड जाते है, इसी कीचड़ में फिसलकर शुक्रवार को धान व्यापारी कांतिप्रसाद अग्रवाल के पैर में फ्रैक्चर हो गया। इन दोनों ही स्थिति को ठीक करने के लिये प्रभावी तरीके से कदम उठाये जाने की जरूरत है।