सांभर में भैंरू जी को लगाया पौषबड़ा प्रसादी का भोग

शैलेश माथुर की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

सांभरझील (जयपुर)। यहां सब्जी मण्डी के नजदीक भैेंरूजी मंदिर में विशाल पौषबड़ा प्रसादी का आयोजन किया गया। इस मौके पर भैंरू की प्रतिमाओं का भव्य श्रंगार कर भोग लगाया, इससे पहले पूजा अर्चना में गोला बाजार, काला मार्ग, तेली दरवाजा मार्ग, पांच बत्ती चौराहा, राजपथ लोग धार्मिक कार्यक्रम में शामिल हुये, जहां उन्हें पंगत प्रसादी दी गयी।

 इस मौके पर पूर्व पार्षद विष्णु कुमार सिंघानिया, पूर्व चेयरमैन राजेन्द्र नारनोली, संजय नारनोली, गोपाललाल टेलर, सुनील टेलर, मुकेश कयाल, जितेन्द्र, संजय, सुशील माली, अमरचन्द परेवा, माेनू अग्रवाल, विकास सिंघानिया सहित अनेक भक्तगणों की मौजूदगी रही।