बढ़ते अपराध को लेकर भाजपा महिला मोर्चा का मौन धरना

www.daylife.page

भीलवाड़ा। राज्य में बढते अपराध, लगातार बिगड़ती कानून व्यवस्था एवं महिला अत्याचारों को लेकर भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्षा मंजू पालीवाल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओ ने मौन धरना दिया। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि इस दौरान सुमित्रा पोरवाल, सोनिया कोहली, मधु शर्मा, शिखा जागेटिया, रेखा शर्मा ,मंजू पंचोली ,आशा रामावत, ललिता शर्मा ,मोनिका माहेश्वरी, दीपा सोनी, निशा जैन, इन्दू बंसल मीनाक्षी नाथ, चंदा सोनी, समता सनाढ्य, जया लुधानी धरने में शामिल थे।