सांभर पंचायत समिति का तकनीकी सहायक रिश्वत लेते गिरफ्तार

आवास एवं अन्य ठिकानों पर तलाशी 

शैलेश माथुर की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

सांभरझील (जयपुर)।  एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर एसीबी की जयपुर नगर तृतीय इकाई द्वारा सांभर, जयपुर में कार्यवाही करते हुये सांभर पंचायत समिति में पदस्थापित कनिष्ठ तकनीकी सहायक नाहर सिंह को 20 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूराे के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि परिवादी द्वारा शिकायत दी गयी कि पैण्डिंग बिलाें का भुगतान करने की एवज में सरपंच ग्राम पंचायत नरायना पीर माेहम्मद, ग्राम सचिव ग्राम पंचायत नरायना विश्वनाथ पारीक, कनिष्ठ तकनीकी सहायक नाहर सिंह एवं ठेकेदार गोरधन द्वारा 2 लाख 50 हजार रूपये की रिश्वत राशि मांग कर परेशान किया जा रहा है। 

जिस पर एसीबी जयपुर नगर तृतीय के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांश कुलदीप द्वारा शिकायत का सत्यापन किया जाकर शुक्रवार को उप अधीक्षक सुरेश कुमार स्वामी एवं उनकी टीम द्वारा ट्रेप कार्यवाही करते हुये नाहर सिंह पुत्र रामसिंह निवासी पीएचसी मुगसका के पास, महाराजा सूरजमल कॉलोनी अलवर हाल कनिष्ठ तकनीकी सहायक कार्यालय पंचायत समिति सांभर जिला जयपुर को परिवादी से 20 हजार रूपये की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। प्रकरण के अन्य आरोपी एसीबी कार्यवाही की भनक लगने पर मौके से फरार हो गये, जिनकी तलाश की जा रही है। एसीबी अतिरिक्त महानिदेशक दिनेश एमएन के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ जारी है। एसीबी की ओर से मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा।