शीतलहर के बाद भी लोगों ने पतंगबाजी का आनन्द लिया

शैलेश माथुर की रिपोर्ट

www.daylife.page  

सांभरझील (जयपुर)। यहां मकर सक्रांति के दूसरे रोज भी लोगों ने पतंगें उड़ाने का भरपूर आनन्द लिया, हालाकि शनिवार को दोपहर दो बजे बाद सूर्य देवता के दर्शन हुये, उसके बाद लोगों को कुछ राहत मिली। दोपहर बाद लोग छतों पर जा डटे और पतंगे उइायी, बच्चों और महिलाओं ने भी इसका पूरा आनन्द लिया। सुबह से ही ठण्ड का प्रकोप इस कदर व्याप्त रहा कि करीब 11 बजे बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा। लोगोे ने अलाव जलाकर ठण्ड से बचाव किया। देवयानी तीर्थ स्थल, गोपाल गौशाला में लोगों ने दान कर पुण्य कमाया। इस माैके पर पतंग का शौक रखने वाले लोगों ने जमकर पंतगबाजी की लेकिन हवा का रूख ज्यादा अनुकूल नहीं होने से परेशानी हुयी। इसके बाद भी आज सूर्यास्त तक  लोग पतंगे उड़ाते रहे।