हरीपुरा चौराहे पर पुलिया नहीं बनाने की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

www.daylife.page

भीलवाड़ा। मांडल तहसील के ब्यावर भीलवाड़ा एनएच 158 सड़क मार्ग पर स्थित हरिपुरा चौराहे पर पुलिया नही बनाने की मांग को लेकर क्षेत्रवासियों, व्यापारियों ने भाजपा नेता एडवोकेट आजाद शर्मा के नेतृत्व में जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के नाम ज्ञापन जिला कलक्टर को सौंपा है। 

क्षेत्रवासियों की मांग है कि हरिपुरा चौराहे पर पुलिया का निर्माण नहीं करके सर्कल बनाया जाए ताकि छोटे-मोटे व्यापारियों का रोजगार बंद नहीं हो। इस दौरान सरपंच प्रतिनिधि देवी लाल गुर्जर,युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष मनोहर लाल माली ,वार्ड पंच नारायण कुमावत, भंवर सिंह सीडीयास, मोहन राजौरा, लक्ष्मण माली, प्रकाश खटीक उपसरपंच सिडियास, राजू माली, नगजीराम माली, जमनालाल माली, प्रभु दास, मांगीलाल ढिबरिया, लक्ष्मण कुमावत, हीरा माली सहित अनेक क्षेत्रवासी उपस्थित थे।