www.daylife.page
भीलवाड़ा। पुर कस्बेे में जिंदल शाॅ द्वारा की जा रही ब्लास्टिंग से मकानो मे आई दरारों के मामले में राज्य सरकार द्वारा दिए गए मुआवजे की जमीन दिलाने की मांग को लेकर एवं समिति द्वारा घोषित 15 जनवरी से अनिश्चितकालीन धरने को लेकर समिति के अध्यक्ष छोटूलाल अठारिया के नेतृत्व में सैकडो पीडितो ने अतिरिक्त कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में मांग कि गई है कि जल्द से जल्द मुआवजा दिलाया जायें। इस दौरान समिति सचिव महावीर व्यास, दयाराम दिव्य सहित कई सदस्य उपस्थित थे।