www.daylife.page
जयपुर। सरस्वती शिशु निकेतन स्कूल शास्त्री नगर में 15 वर्ष से ऊपर वाले बच्चों का टीकाकरण शिविर लगाया गया। जिसका उद्देश्य बच्चों को निरोगी रखकर अध्ययन हेतु स्कूल एवं समाज में सुरक्षित रखना रहा। इस शिविर में भामाशाह बाबूलाल शर्मा (प्रदेश महामंत्री प्रादेशिक विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा राजस्थान) का सहयोग सराहनीय रहा।
स्कूल प्रधानाध्यापिका ने बताया कि इस शिविर में टीकाकरण से 300 बच्चे लाभान्वित हुए। इस अवसर पर टीकाकरण टीम के प्रमुख डॉ. नीलेश डागर ने टिका लगवाने वाले बच्चों एवं अभिवावकों को टिके के पहले और बाद की सावधानियों के बारे में समझाइश की। शिविर पूर्ण रूप से कोरोना गाइड लाइन अनुसार रहा और डॉ. अंजना बंसल ने सभी का धन्यवाद किया।