www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। शाहपुरा उपखण्ड के ग्राम बिशनगढ़ में सोमवार को श्रीरामनाथ अलग सेवा समिति की ओर से कांग्रेसी नेता श्री मनीष जी यादव (पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष) के मुख्यातिथ्य, नन्दलाल गोठवाल (पूर्व प्रधान शाहपुरा) व बिशनगढ़ सरपंच रामनिवास यादव के विशिष्ट आतिथ्य और रामावतार वर्मा की अध्यक्षता में द्वितीय सर्वसमाज सामूहिक विवाह सम्मेलन हुआ। इसमें हजारों सर्वसमाज बंधुओं की मौजूदगी में 15 जोड़े विवाह बंधन में बंधकर जिंदगी के हमसफर बने। भामाशाहों ने समारोह में दिल खोलकर वर वधु को उपहार भेंट किए।
प्राप्त जानकारी के इस विवाह कार्यक्रम में शामिल नव दम्पत्तियों को समिति द्वारा गृह उपयोगी सामान, जेवर,कपडे आदि भेंट किए। इस बार सम्मेलन में राजस्थान के विभिन्न स्थानों सहित मध्य प्रदेश,उत्तर प्रदेश आदि से भी बिशनगढ़ आकर वर-वधुओं ने सात फेरे लिए। दोपहर 11 बजे बैड बाजे एवं आतिशबाजी के बीच 15 दूल्हों की निकली, जिसके करीब 10 हजार लोग साक्षी बने । नवयुगलों के परिजन बैड बाजे की धुन में एक साथ थिरकते नजर आए।
समिति अध्यक्ष रामवतार वर्मा, दर्शना देवी अलग, नरेश अलग आदि के अनुसार सुबह 10 बजे बारात गाजे बाजे के साथ कार्यक्रम स्थल पर पहुंची, जहां पर तोरण व वरमाला, पाणिग्रहण संस्कार कार्यक्रम सम्पन्न हुए। विनोद चिड़ावा, गिरीराज गोठवाल, शंकर लाल थानेदार आदि ने विवाह सम्मेलन को सफल बनाने के लिए समाज बंधुओं, भामाशाहों, कार्यकर्ताओं, समिति पदाधिकारियों का आभार जताया। अतिथियों, भामाशाहों का साफा, माल्यार्पण व प्रतीक चिह्न देकर सम्मान किया। सर्व समाज सामूहिक विवाह कार्यक्रम में नव दम्पत्तियों को अतिथियों ने आशीर्वाद देकर सफल दाम्पत्य जीवन की कामना की।
सम्मेलन में इन्होंने किया सहयोग
सम्मेलन में भामाशाह चंडीगढ़ से मनोज कुमार 51000, बाबूलाल प्रजापत बिशनगढ़ हाल निवास मुम्बई 51000, नंद लाल गोठवाल 21000, भैंरुजी हुल्ड़ा 22000, रामनिवास यादव सरपंच 21000, रतिराम पावटा 11000, अध्यापक पूरणमल वर्मा 11000, रामावतार खादी वाले वरवधु को हाथ घड़ी, बजरंग केशुका दुल्हन साड़ी, देवनारायण टेंट हाउस नाथावाला और कालूराम यादव निःशुल्क टेंट उपलब्ध करवाने सहित अन्य ने सहयोग किया।
इस अवसर पर संतोष कुमार वर्मा, नरेंद्र वर्मा, पूरणमल वर्मा, राकेश कडेला, अशोक सिसोदिया, लीलाधर, मनोज वर्मा, शिम्भुदयाल, रामकरण वर्मा, मनीष कुमार, फूलचंद जादिम, रामेश्वर घोरेठा, रामकिशोर यादव, प्रभुदयाल गोठवाल, अर्जुन मोहनपुरिया, बनवारी खातोदिया, अर्जुन काकोड़िया, कालूराम गोठवाल, बाबूलाल फौजी आदि उपस्थित रहे।