पूर्व पार्षद सैनी का कांग्रेस ज्वाईन करने पर स्वागत

 

शैलेश माथुर की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

सांभरझील (जयपुर)। पूर्व पार्षद व नगर कांग्रेस के महामंत्री रहे चन्द्रप्रकाश सैनी ने रविवार को कांग्रेस मंे अपनी आस्था व विश्वास रखते हुये फिर से कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर घर वापसी की। सैनी को पूर्व चेयरमैन अवधेश कुमार पारीक के पुत्र अधिवक्ता कृष्ण कुमार पारीक व नगर कांग्रेस के महामंत्री राकेश कश्यप ने सैनी के वापस कांग्रेस ज्वाईन करने पर उनका माल्यापर्ण कर अभिनन्दन किया। 

इस मौके पर एडवोकेट पारीक ने कहा कि कांग्रेस एक अनुशासित पार्टी है, सैनी की घर वापसी से स्थानीय स्तर पर कांग्रेस को और मजबूती मिलेगी। सैनी ने अपने वक्तव्य में कहा कि आने वाले विधानसभा चुनावों में उनके वार्ड से कांग्रेस को जिताने के लिये कोई कमी नहीं रखी जायेगी तथा दलगत राजनीति से ऊपर उठकर नगर के विकास में  उनकी ओर से पूरा सहयोग दिया जायेगा। सैनी के कांग्रेस में लौटने पर चेयरमैन बालकिशन जांगिड़, अरविन्द महरड़ा, रमेश चाैधरी सहित अनेक ने उन्हें खुशी व्यक्त करते हुये शुभकामनायें दी।