बसन्त पंचमी पर चला गायन वाहन और नृत्य का जादू



www.daylife.page

जयपुर। बुडनोट प्रोड्क्शन के स्टूडेन्ट ने पेश किए रंगारंग कार्यक्रम, बसन्त पंचमी पर शनिवार की शाम यहाँ जवाहर सर्कित स्थित वूड नोट प्रोडक्शन में आयोजित की गई। जिसके अंतर्गत म्यूज़िकल प्रोगाम में कलाकारों ने वुडनोट प्रोडक्शन के स्टूडेन्ट की और आयोजित रंगारंग कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती की वन्दना की गई। 

इसके पश्चात छात्रों ने गायन वादन और नृत्य पर आधारित प्रस्तुतियों से श्रोताओं का दिल जीता, कार्यक्रम में वुडनोट प्रोडक्शन के डायरेक्टर गोपाल सिंह राठौर ने भी अपनी गायिकी का प्रदर्शन किया, उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विजय गोलछा ने प्रोडक्शन के छात्रों की हौसला अफजाई की और कहाँ कि इस समय में युवाओं के टैलेन्ट को तलाशना आसान नहीं है। ऐसे में वुडनोट ने जिम्मेदारी  से का काम किया है। कार्यक्रम में, जावेद  रहमान, रश्मी बालोदिया जाकिर खान पूर्व पार्षद आदि में प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम में वुडनोट प्रोड्क्शन की फाउंडर मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. पूजा राठौर ने भी गायन प्रस्तुती दी।