भीलवाड़ा शहर के मुख्य बाजार में लगे कचरे के ढेर

प्रकाश चपलोत जैन

www.daylife.page

भीलवाडा। नगर परिषद के सफाई कर्मचारियो की लापरवाही के चलते शहर के मुख्य बाजारो में कचरे के ढेर लगे हुए है। इससे आम जन को परेशानी का सामना करना पड रहा है साथ ही बीमारिया फैलने की संभावना बढ रही है। 

जानकारी के अनुसार शहर के प्रताप टाॅकीज स्थित सरस डेयरी बूथ के पास, माणिक्य नगर स्थित मानसिंहका आरा मशीन के पास, नेहरू रोड स्थित भारत संचार निगम लिमिटेड कार्यालय के पास सड़क पर पिछले कई दिनो से कचरे का ढेर लगा हुआ है जिसके कारण आवारा पशु दिन भर कचरे को ढेर के इर्द-गिर्द मंडराते रहते है। कई बार इन आवरा पशुओ की चपेट में वाहन चालक एवं राहगीर आ चुके है। वाहन क्षतिग्रस्त हो चुके है। शहरवासियों द्वारा कई बार प्रशासन को शिकायत की गई मगर प्रशासन ने इस ओर ध्यान नहीं दिया।