वित्तीय साक्षरता सप्ताह का आयोजन

प्रकाश चपलोत जैन 

www.daylife.page 

भीलवाड़ा। भारतीय रिजर्व बैंक के तत्वावधान में 14 से 18 फरवरी तक वित्तीय साक्षरता सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत गुरुवार को अग्रणी बैंक कार्यालय भीलवाड़ा द्वारा स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल सुवाणा में डिजिटल जागरूकता समारोह का आयोजन किया गया। इस आयोजन की थीम डिजिटल चुनो, सुरक्षा के साथ रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के राकेश शर्मा ने छात्र छात्राओं को डिजिटल की उपयोगिता बताई। बैंकिंग के मोबाइल एप्स के उपयोग के फायदे बताए। 

ऑनलाइन बैंकिंग से समय की बचत होती है। अन्य वक्ताओं ने बैंकिंग में डिजिटल उपयोग को वर्तमान युग की आवश्यकता बताते हुए इसके उपयोग में पूरी सजगता और सावधानी बरतने की बात कही। इस अवसर पर एलडीएम सोराज मीणा, नाबार्ड भीलवाड़ा के डीडीएम लोकेश सैनी, एफएलसी ओमप्रकाश सोमानी बैंक ऑफ बड़ौदा सुवाणा के ब्रांच मैनेजर भगवानाराम बाजिया, मॉडल स्कूल के प्रधानाचार्य असलम मोहम्मद डायर, समस्त स्टाफ एवं सदस्य उपस्थित थे।