भीलवाड़ा के संक्षिप्त समाचार
www.daylife.page
भीलवाड़ा। कोटडी उपखंड के कुड़ी चैराहे से गेता पारोली गांव जाने वाले सड़क के दोनों तरफ लगभग 150 बीघा सरकारी चारागाह भूमि पर कुछ प्रभावशाली व्यक्तियों द्वारा जाली खम्भे लगा कर अतिक्रमण करने के विरोध में ग्रामीणो ने जिला कलक्टर आशीष मोदी को ज्ञापन दिया। समाजसेवी नाथू लाल शर्मा ने बताया कि चारागाह भूमि को शीघ्र अतिक्रमण मुक्त नहीं किया गया तो ग्रामीणों के मध्य टकराव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। ज्ञापन देते समय नाथू लाल शर्मा, देवकरण तेली, प्रताप सिंह, रामकिशन गुर्जर, प्रभु लाल तेली, उदय लाल सेन, बहादुर सिंह, जय सिंह, भैरो सिंह, भवानी सिंह सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।
सुवाणा में श्रीबोदल देवनारायण, भजन संध्या शुक्रवार को
एक शाम श्रीबोदल देवनारायण के नाम भजन संध्या शुक्रवार 25 फरवरी रात्रि को सदर थाने के पीछे स्थित श्री बोदल का श्याम देवनारायण मन्दिर में आयोजित होगी। आयोजनकर्ता पूर्व उप सरपंच जगदीश चैधरी ने बताया कि भजन संध्या में प्रख्यात भजन गायक बाबू खान अपनी प्रस्तुति देगें।