जीआईओ टीम ने अल्बर्ट हॉल पर किया संवाद


www.daylife.page

जयपुर। गर्ल्स इस्लामिक ऑर्गेनाइजेशन, जयपुर की ओर से अल्बर्ट हॉल के सामने “आओ! इस्लाम में महिलाओं के बारे में बात करें“ विषय पर अन्य धर्मावलंबियों से संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम संयोजक आलिया गफ़्फ़ार ने बताया कि आज जबकि कुछ लोग एक दूसरे के धर्म और धार्मिक प्रतीकों के बारे में ग़लत फ़हमियाँ फैला कर देशवासियों के बीच अलगाव की भवना को हवा दे रहे हैं, जी.आइ.ओ. ने आपसी संवाद को बढ़ावा देने के लिए ”हया वीक“ यानी ‘लज्जा सप्ताह’ आयोजित किया और उसी के तहत आज अल्बर्ट हॉल के समक्ष यह कार्यक्रम आयोजित कर यह प्रयास किया है कि आम बहनों को इस्लाम में लज्जा की अवधारणा और इस्लाम की बुनियादी बातों से अवगत कराएं। एक अन्य पदाधिकारी हिबा नाज़ ने बताया कि आज एक दूसरे के धर्म के बारे में जानने की बहुत आवश्यकता है जिससे आपसी ग़लतफ़हमियां दूर हों और सामाजिक सद्भाव की भावना मज़बूत मज़बूत हो!

जीआईओ की संरक्षक संस्था जमाअते इस्लामी हिन्द की प्रदेश महिला सचिव श्रीमती रूबीना अबरार ने बताया कि आज हिजाब को माध्यम बना कर एक विवाद खड़ा कर दिया गया है, हमारा कर्त्तव्य है कि आपस में संवाद के द्वारा इस सम्बन्ध में पैदा हुई भ्रांतियों को दूर करने का प्रयत्न करें। 

कार्यक्रम मे जी आई ओ जयपुर शहर की विभिन्न इकाइयों की पदाधिकारियों के साथ कई सदस्य भी मौजूद रहीं साथ ही जमाते इस्लामी हिन्द, के प्रदेशाध्यक्ष मुहम्मद नाज़िमुद्दीन सहित अन्य प्रदेश व जयपुर स्तर के पदाधिकारियों ने भी उपस्थित हो कर छात्राओं को प्रोत्साहन दिया। इस अवसर पर आगंतुकों ने जी.आई.ओ. की छात्राओं से इस्लाम और हिजाब से सम्बन्धित जानकारी ली और अपने विचार भी प्रकट किए। इस अवसर पर साहित्य भी वितरित किया गया। (प्रेसनोट)