मेडिकल स्टोर पर पुलिस ने मारा छापा, एक आरोपी गिरफ्तार

जाफ़र लोहानी

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। पुलिस ने नशीली दवाइयों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कस्बे के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने एक  मेडिकल स्टोर पर छापामार कार्रवाई करते हुए प्रतिबंधित नशीली दवाइयां अवैध रूप से बेचते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

थाना प्रभारी हरिओम मीणा ने बताया की जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल ने सभी सेक्टर प्रभारियों को अवैध रूप से मादक पदार्थ बेचने वालों के खिलाफ  कार्रवाई करने के निर्देश दे रखे हैं। जिसके तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटपूतली विद्या प्रकाश ओर पुलिस उपाध्यक्ष शाहपुरा सुरेंद्र कृष्णय्या की देखरेख में थाना प्रभारी हरिओम मीणा के नेतृत्व में एक टीम बनाकर मादक पदार्थ बेचने वालों के खिलाफ धरपकड़ अभियान शुरू किया। जिसके तहत पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनोहरपुर के पास स्थित एक मेडिकल स्टोर में अवैध रूप से नशीली दवाइयां बेची जा रही है। 

जिस पर ड्रग्स विभाग के अशोक कुमार शर्मा, थाना प्रभारी हरिओम मीना, एएसआई बहादुर सिंह, कॉन्स्टेबल बब्लेश, सुरज्ञान, रूपचंद की संयुक्त टीम ने सुबह 10 बजे श्रीश्याम मेडिकल स्टोर पर छापामार कार्रवाई की। जहां पर 12 पत्ते कुल 96 कैप्सूल नशीली दवाइयां मिली। जिसपर पुलिस ने दवा को जप्त कर श्याम मेडिकल स्टोर के प्रोपराइटर सुराणा निवासी अमित कुमार पुत्र रामलाल जाट को एनडीपीएस एक्ट मे गिरफ्तार कर लिया।