www.daylife.page
भीलवाड़ा। बसंत विहार प्रीमीयर लीग (बी.वी.पी.एल.) किक्रेट प्रतियोगिता का आयोजन क्षेत्र के युवाओं ने मिलकर प्रारंभ किया। किक्रेट खिलाड़ी तोशुभ वागरानी ने बताया कि दो दिवसीय रात्रि मैच का आयोजन मैवरिक्स टर्फ ग्राउंड, दादी धाम के सामने रखा गया। फाइनल में सिद्धार्थ बत्रा की टीम ने कानू सामर की टीम को 3 विकेट से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया। इस दौरान हरीश काकानी, रजत राठी, मेहुल दुग्गड, कानू सामर, आदित्य राठी , मुदित बोहरा सहित कई उपस्थित थे।