बेटा-बेटी एक समान का दिया संदेश
जाफ़र लोहानी
www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान से प्रेरित होकर शाहपुरा कस्बे में सोमवार को इन्द्रप्रस्थ कॉलोनी निवासी बिमला देवी ने अपनी सुपौत्री टीना व पायल की घोड़ी पर बैठाकर सादगीपूर्ण तरीके से बिंदोरी निकाली।
लाडो के पिता कनिष्ठ सहायक जितेन्द्र राव, अध्यापक शैलेन्द्र कुमार राव, सामाजिक कार्यकर्ता पूरणमल बुनकर, भाई गौरव, आशीष ने बताया कि परिवार में कभी भी बेटा-बेटी में भेदभाव नहीं किया। बेटियों को भी बेटों के समान ही मानते हुए उन्हें भी अच्छी शिक्षा दिलवाई। उन्होंने बालिका शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि बेटियों को शिक्षित करना चाहिये। क्योंकि बेटी पढ़-लिखकर दो परिवारों का नाम रोशन करती है।
समाजसेवी पूरणमल बुनकर ने इस अनूठी पहल से समाज में अच्छा संदेश देने के लिए परिजनों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर दीपेंद्र, महेंद्र कुमार, मनोज, मुकेश, अरुण, मनीष, राहुल, जतिन, गौरव, आशीष, कोशल, लव, विनोद कुमार समेत अन्य मौजुद थे।