दौड़ प्रतियोगिता के पोस्टर का किया विमोचन

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। 7 फ़रवरी 2022 को आयोजित बाबा भजन दास जी दौड़ प्रतियोगिता मुरलीपुरा (धानोता) के पोस्टर का विमोचन ओम चौधरी  संस्थापक व निदेशक श्रीमती घोठी देवी डोड़वाड़िया वेलफ़ेयर सोसायटी राड़ावास / प्रदेश उपाध्यक्ष पंचायती राज मंत्रालय कर्मचारी संघ राजस्थान एवं विनोद सैणा सरपंच प्रतिनिधि धानोता ने किया किया।

ओम चौधरी ने कहा कि खेल से जीवन में अनुशासन आता है व शारिरिक विकास भी होता हैं। शरीर चुस्त व दुरुस्त रहता हैं इसलिए हर व्यक्ति को थोड़ा बहुत खेल खेलना चाहिए। इस दौरान रामसहाय रुंडला अध्यक्ष जीप यूनियन धानोता, सुमेर सिंह वार्ड पंच धानोता, मुकेश रोलानिया समाजसेवी, रंजीत दूण, प्रभात टोकस पूर्व वार्ड पंच, सोहन टाटला बाबा भजन दास जी दौड़ प्रतियोगिता आयोजक टीम एवं कई ग्रामीण उपस्थित रहे।