झूलेलाल मंदिर में भजन संध्या आयोजित

प्रकाश चपलोत जैन 
www.daylife.page
भीलवाड़ा। सिंधु नगर स्थित झुलेलाल मन्दिर में सिंधु महिला समिति के तत्वाधान में मातृ-पितृ पूजन दिवस के उपलक्ष में भजन संध्या आयोजित की गई। समिति अध्यक्षा कौशल्या राजानी ने बताया कि चित्रा बदलानी, पूजा छाबड़ा, सुनीता हेमराजानी, कोमल मोटवानी, मीरा जेठानी, वर्षा मोटवानी, निर्मला रामचंदानी, इंद्रा गांधी, शारदा रामचंदानी, शालू गुरनानी, साक्षी बत्रा, लाजवंती गुरनानी, कविता लोहानी व मनीषा बत्रा सहित कई सदस्याएं उपस्थित थी।