रिपोर्ट : प्रकाश चपलोत जैन
www.daylife.page
भीलवाड़ा। वाईल्ड लाईफ क्राईम कन्ट्रोल ब्यूरो के पूर्व विशेषाधिकारी व पीपुल फॉर एनीमल्स के प्रदेश प्रभारी बाबूलाल जाजू ने अजमेर में दरगाह के आमाबाव इलाके में जड़ी बूटियों व नगीनों की आड़ में हजारों बिच्छू सहित अन्य वन्यजीवों व जन्तुओं का तैल व दवाईयां बेचने के मामले में भारत सरकार के वाईल्ड लाईफ क्राईम कन्ट्रोल ब्यूरो की अति. निदेशक तिलोत्तमा वर्मा तथा राज्य के मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक को पत्र लिखकर कार्यवाही की मांग की है।
जाजू ने बताया कि पुलिस व वन विभाग की अनदेखी के चलते पिछले अनेक वर्षों से दरगाह के आमाबाव क्षेत्र में बिच्छुओं की खरीद फरोख्त व उन्हें मारकर उनका तैल निकालने व दवाईया बनाने व बेचने का कार्य अवैध रूप से संचालित है। बिच्छू के तेल को स्कॉर्पियन मैजिक ऑयल के नाम से बेचा जा रहा है। उल्लेखनीय है कि पूर्व में भी दस हजार बिच्छुओं को बरामद किया गया था परंतु पुलिस व वन विभाग द्वारा आरोपियों के खिलाफ कोई ठोस कार्यवाही नहीं किये जाने से यह सिलसिला निरंतर जारी है।