जाफ़र लोहानी
www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। वक्फ समपित संरक्षण विंग इकाई आगाज़ जन विकास परिषद के संस्थापक रहीस अहमद कुरैशी राष्ट्रीय अध्यक्ष शकील अहमद की सहमति से प्रदेश महामंत्री डॉ. शब्बीर खान ने वहीद खान को वक्फ सम्पति संरक्षण विंग इकाई आगाज जन विकास परिषद के जयपुर जिला अध्यक्ष पद पर नियुक्ति किया हैं।
संस्थापक रईस अहमद कुरैशी व राष्ट्रीय अध्यक्ष शकील अहमद ने वहीद खान को साफ़ा बंधवाकर व माला पहनाकर मुबारकबाद दी। इस अवसर पर हाजी इब्राहिम, जफर मिर्ज़ा, सलीम महाराज, शाहनवाज़ लाला, नवाब कुरैशी, मोहम्मद शाकिर, अब्दुल रशीद अंसारी, इस्लामुद्दीन अब्बासी, मोहम्मद इदरीस आदि उपस्थित रहे।