भीलवाड़ा। शान्ति जैन महिला मण्डल कि सदस्याओ ने अपने साप्ताहिक कार्यक्रम के तहत आटूण स्थित सुरभि गौशाला पहुंचकर गौसेवा की। मण्डल कि मंत्री सरिता पोखरना ने बताया कि इस अवसर पर अध्यक्षा स्नेहलता चैधरी, शान्ति भवन के अध्यक्ष राजेन्द्र चीपड, मंत्री सुरेन्द्र सुराणा, स्नेहलता धारीवाल, इन्द्रा बापना,पदमा दरडा, नीतू चोरडिया, सिम्मी पोखरना, प्रर्मिला सूर्या, बलवीर देवी चोरडिया,सुनिता पीपाड़ा,चंदा कोठारी,अरुणा पोखरना, रीना सिसोदिया, नेहा चोरडिया, हेमलता खेराडा, सरिता चण्डालिया, सुनीता बोरदिया, कनकावती चंडालिया, मंजू सिंघवी सरोज गोलेच्छा, ज्ञान देवी बुरड़,विमला सिसोदिया सहित कई सदस्याये उपस्थित थी।
शान्ति जैन महिला मण्डल ने की गोसेवा
www.daylife.page