घातक बीमारी से पीड़ितों को खुशहाल और आरामदायक जिंदगी के लिए जागरुकता संदेश

 विश्व कैंसर दिवस 

www.daylife.page

नई दिल्ली। विश्व आज कैंसर दिवस मना रहा है। प्रतिवर्ष 4 फरवरी को इसके मनाने के पीछे सबसे बड़ा कारण लोगों को कैंसर के प्रति जागरूक करना है। वर्ल्ड कैंसर डे मनाने के लिए हर साल एक नई थीम रखी जाती है। इसे मनाने का उद्देश्य इस घातक बीमारी से पीड़ित लोगों को एक खुशहाल और आरामदायक जिंदगी देना है। इस साल 2022 में कैंसर दिवस की थीम 'क्लोज़ द केयर गैप' है, जिसे लेकर देसी माइक्रोब्लॉगिंग ऐप, कू पर भारी संख्या में नेता और जनता आदि जागरूकता संदेश दे रहे हैं। इस प्रकार, कू पर #WorldCancerDay ट्रेंड कर रहा है।  

परिमल नाथवानी (डायरेक्टर- कॉर्पोरेट अफेयर्स, आरआईएल; आरएस एमपी (एपी); प्रेसिडेंट- गुजरात स्टेट फुटबॉल एसोसिएशन; सदस्य-नाथद्वारा मंदिर बोर्ड), ने अपने कू हैंडल के माध्यम से कहा है:

"कैंसर के बारे में जागरूकता फैलाने की सख्त जरूरत है, ताकि इसके जल्दी पता लगने और रोगियों के पूरी तरह से ठीक होने की संभावना बढ़ सके। #WorldCancerDay पर, आइए इस दिशा में काम करने और बेहतर उपचार विकल्प खोजने के लिए अनुसंधान को बढ़ावा देने का संकल्प लें। @WHO @mohfw_india"

प्रधानमंत्री जन औषधीय परियोजना की ओर से देसी सोशल मीडिया ऐप कू पर लिखा गया कि कैंसर वैश्विक स्तर पर मौत का दूसरा प्रमुख कारण है। भारतीयों में सबसे आम कैंसर फेफड़े, स्तन, गर्भाशय ग्रीवा, सिर और गर्दन और कोलोरेक्टल हैं। इस दिन, पीएमबीआई आपको जागरूकता को बढ़ावा देकर कैंसर देखभाल में "अंतराल को बंद करने" के लिए प्रोत्साहित करता है!

भाजपा सांसद विनोद सोनकर ने सोशल मीडिया ऐप कू पर लिखा कि कैंसर के प्रति जागरुक बनिए और इस गंभीर बिमारी को जड़ से समाप्त कीजिए।