www.daylife.page
सांभरझील (जयपुर)। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन ने आज कोटपूतली में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के साथ संवाद कर उनका उत्साहवर्धन किया। इस दौरान उन्होंने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा सरकार द्वारा युवाओं के रोजगार की घोषणा थोथा चना बाजे घणा मुहावरे को चरितार्थ करती है। प्रदेश सरकार युवाओं को रोजगार देने के नाम पर सिर्फ नोटंकी करने वाली सरकार साबित हुई है, इसे युवाओं के भविष्य की कोई चिंता नहीं है वर्ष 2019-20 के बजट में 50,074 वर्ष 2020-21 के बजट में 53,181 एवं वर्ष 2021-22 के बजट में 52,350 युवाओं को रोजगार देने का वायदा किया था जो अभी तक पूरा नही हुआ और अब सरकार ने 1 लाख युवाओं को रोजगार देने का वायदा कर युवाओं को गुमराह किया है।
प्रतियोगी परीक्षाओं में नकल गिरोह के बढ़ते जाल और सरकार की नाकामी के चलते लाखों लंबित भर्तियों से युवा आंदोलन करने को मजबूर है राजस्थान में बेरोजगारी दर 27.3 प्रतिशत है जो देश में सबसे अधिक है। युवाओं द्वारा रोजगार मांगने पर लाठी चार्ज किया जाता है। विधानसभा चुनाव के समय कांग्रेस ने जनता से बड़े-बडे़ वादे कर प्रदेश में सरकार बनाई थी, लेकिन आज भी युवा रोजगार और बेरोजगारी भत्ते के लिए तरस रहें है।
कर्नल राज्यवर्धन ने कहा दुनिया में ऐसा कोई व्यक्ति नहीं है जिसे जीवन में चुनौतियों का सामना नही करना पड़ता, जीवन में चुनौतियां अलग-अलग रूप में आती है। वर्तमान में राजस्थान के युवाओं के सामने पेपर लीक या रद्द होने जैसी चुनौतियां आ रही है। जीवन में कभी चुनौतियों से हार नहीं माननी चाहिए, चुनौतियों से लड़कर जो जीवन में आगे बढ़ता है वही चैम्पीयन होता है। हर व्यक्ति में कोई ना कोई विशेषता जरूर होती है इसलिए कोई भी अपने आप को कमजोर ना समझे, मेहनत करने से सफलता के द्वार खुलते है। इसके बाद कर्नल राज्यवर्धन ने ग्राम मोराद में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में मुख्य अतिथी के रूप में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी भारत की ग्रामीण प्रतिभाओं को निखारने के साथ-साथ उसे आगे बढ़ाना चाहते है। केन्द्र सरकार द्वारा शुरू किये गए खेलो इंडिया और फिट इंडिया मुवमेंट जैसे कार्यक्रमो के द्वारा ग्रामीण प्रतिभाएं लगातार आगे बढ़ रही है।