पन्ना नेशनल पार्क और इस क्षेत्र के 30 गांवों में स्थानीय सरकार की पहल 'क्लीन डेस्टिनेशंस' का समर्थन करने वाली यह पहली मल्टी-स्टेकहोल्डर्स पार्टनरशिप है
www.daylife.page
मध्य प्रदेश। कोका-कोला फाउंडेशन (टीसीसीएफ) ने अपशिष्ट प्रबंधन के लिए काम कर रहे एक गैर-लाभकारी संगठन, साहस को अनुदान दिया है, जिसके तहत अगले दो वर्षों में पन्ना नेशनल पार्क के आसपास के 30 गांवों में टिकाऊ कचरा प्रबंधन (सस्टेनेबल वेस्ट मैनेजमेंट) का बुनियादी ढांचा बनाना है। इस अनुदान के माध्यम से, कोका-कोला फाउंडेशन (टीसीसीएफ) ने पर्यटन मंत्रालय, मध्य प्रदेश के साथ उनकी पहल 'क्लीन डेस्टिनेशंस' के तहत कचरा प्रबंधन के लिए पहली मल्टी-स्टेकहोल्डर्स पार्टनरशिप की है, जिसका उद्देश्य कचरा प्रबंधन में स्थानीय सरकार द्वारा संचालित पहल में सहयोग करना है। यह पहल के दायरे में भारत सरकार का 'स्वच्छ भारत' मिशन भी शामिल है, जिसका उद्देश्य पूरे देश में, विशेष रूप से गांवों में ठोस और तरल कचरे के स्थायी प्रबंधन को मजबूती प्रदान करना है।
राज्यपाल मंगूभाईसी. पटेल; श्रीमती उषा ठाकुर, पर्यटन मंत्री, मध्यप्रदेश; ब्रजेंद्र प्रता पसिंह, खनिज संसाधन और श्रममंत्री, मध्यप्रदेश; वी.डी. शर्मा, संसद सदस्य, खजुराहो; मध्य प्रदेश के पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव शिवशेखर शुक्ला; जिला कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा के साथ कोका-कोला इंडिया एवं साउथ-वेस्ट एशिया के राजेश अयापिल्ला और राजीव गुप्ता की मौजूदगी में समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए।