भाजपा सांसद बहेडिया के घर में चोरी, पांच बाल अपचारी गिरफ्तार

प्रकाश चपलोत जैन 

www.daylife.page 

भीलवाड़ा। भाजपा सांसद सुभाष बहेडिया के आरके काॅलोनी स्थित पुराने निवास पर सोमवार दोपहर चोर गिरोह के पांच बाल अपचारियो ने चोरी करते हुए मकान में पडे सामानो को कट्टे में भर लिया। इसी बीच पड़ोसियों ने भागते हुए बाल अपचारियों को पकड कर सुभाष नगर पुलिस को सौंप दिया। वही सांसद का कहना है कि इस मकान में यह चौथी वारदात है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

आरएसडब्ल्यूएम ने दी आर्थिक सहायता

भीलवाड़ा।  आर.एस.डब्ल्यू.एम. की मंडपम इकाई में कार्यरत सुरक्षा गार्ड जगदीश आचार्य की आकस्मिक मौत हो जाने पर कम्पनी ने परिजनो को 12 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की। इस दौरान श्रमिक संघ इंटक के अध्यक्ष दीपक व्यास, उपप्रधान श्याम गुर्जर, कार्यकारी अध्यक्ष कानसिंह चुंडावत, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डूंगरसिंह राठौड़, महामंत्री नंदलाल गाडरी एवं प्रबंधन की ओर से सुलभ सिंगल एवं पंकज खंडेलवाल आदि उपस्थित थे।