पुलवामा के शहीदों को किया श्रद्धा सुमन

www.daylife.page

भीलवाड़ा। हिन्दू जागरण मंच चित्तोड़ प्रांत मंत्री लक्ष्मण सिंह राठौड़ ने बताया कि 14 फरवरी 2019 को पुलवामा हमले में शहीद हुऐ भारतीय सेना के ज वानों को  श्रद्धा  सुमन अर्पित कर उन्हें श्रधांजलि दी गयी। लक्ष्मण सिंह राठौड़ के अनुसार भारतीय तरुणाई पश्चिम की चकाचौंध में 'वेलेंटाइन डे' रूपी अशीलता का त्योहार मनाने लग गयी थी, लेकिन पुलवामा अटैक ने हमारी तरुणाई को जकजोर कर रख दिया और वो पुनः अपनी जड़ों की ओर लौटने लग गयी। आज सम्पूर्ण भारत वर्ष में शहीदों को श्रद्धांजलि देने का कार्य जारी रहा। 

हमारी तरुणाई अब जान चुकी है कि देश के साथ चलकर ही हम अपने आत्मसम्मान को सुरक्षित रख सकते है वहीं वार्ड नं 27 के समस्त कार्यकर्ता जिसमें जिला युवा वाहिनी प्रमुख बहादुर सिंह, जिला संयोजक दीपेंद्र सिंह खारिया, बलराम एवं किशन मालावत, अतुल चन्नाल, केशव सिंह, जसविंद्र मीणा, राघव छिपा, निखिल छिपा,रिधम सिंह, दिनेश सालवी बँटी बैरवा, कमल बैरवा,आदर्श पाराशर, आदर्श तापड़िया,पंकज प्रजापत, हिमांशु जांगिड़, सुशील सोनी, अंकित शर्मा, प्रिंस शर्मा, नीलेश चन्नाल, अभिषेक चन्नाल, रोहन तेजी, यश कुमार, अशोक कुमार, ग्रीश कुमार,दीपक रेगर, कुलदीप साहू सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।