युवा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए खास तौर पर चलाई गई मुहिम, ट्रेंडिंग रहा #VoteWalaLove
www.daylife.pageजयपुर। यानि वैलेंटाइंस डे को ही उत्तर प्रदेश समेत 4 राज्यों में वोट डाले जा रहे हैं। युवाओं के लिए 14 फरवरी की अहमियत का असर इस बार वोट के दिन कू ऐप पर देखने को मिला। इंडियन माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म कू पर इस दिन #VoteWalaLove से एक खास ट्रेंड चला जिसका थीम था, “पहले इस्तेमाल करें वोट का अधिकार, फिर करें अपने प्यार का इज़हार”. वैलेंटाइन डे को लेकर युवाओंं में एक खास आकर्षण होता है इसी का इस्तेमाल युवाओं को जागरूक करने और वोटिंग से प्यार करने को प्रेरित करने के लिए किया गया।
इस अभियान में गोवा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने अपने आधिकारिक कू हैंडल से #VoteWalaLove का प्रयोग करते हुए कहा कि, “ इस वैलेंटाइंस डे, डेट पर जाने से पहले अपने वोट देने के अधिकार का इस्तेमाल करें! अपने देश के प्यार में पड़ें और एक बुद्धिमान नागरिक बनें।”
https://www.kooapp.com/koo/ceogoa/9b7b1fba-e22f-4d35-b9ec-72d6349c17b7
सुबह से ही कई राजनेताओं और नामचीन हस्तियों ने भी इस हैशटैग के साथ अपनी बात रखी और युवाओं से ज्यादा से ज्यादा संख्या में वोट करने की अपील की। युवाओं ने भी इस अभियान को हाथों-हाथ लिया जिसकी वजह से कू ऐप पर वैलेंटाइंस डे के दिन #VoteWalaLove ट्रेंड करता रहा।
युवाओं को मतदान के प्रति जागरूक करने पर है जोर
5 राज्यों में चल रहे इन चुनावों के लिए कू ने युवा वोटर्स की अहमियत को देखते हुए इस मुहिम की शुरुआत की है. नए युवा वोटर्स भी मतदान करने के लिए आगे आएं और अपने दोस्तों को भी इसके लिए प्रेरित करें कि आपका पहला प्यार आपका वोट होना चाहिए, इसलिए इस बार मतदान करने जरूर जाएं। जानकारों का कहना है कि कू ऐप खास तौर पर युवाओं को मतदान के लिए प्रोत्साहित करना चाहता है. #VoteWalaLove अभियान के जरिए युवाओं को जागरूक करने की ये मुहिम वैलेंटाइन डे पर काफी चर्चा में रही।
इसके पहले भी वोटर्स को जागरूक करने के लिए कू ऐप ने #KooVotersCampaign, #PledgeToVote और #VoteWaliSelfie अभियान चलाया था. जिसमें दिग्गज नेताओं, बॉलीवुड सेलेब्रिटीज, जाने माने खिलाड़ियों और अन्य कई प्रभावशाली लोगों ने हिस्सा लिया था। कू की ये कोशिश है कि ज्यादा से ज्यादा लोग वोट करें और अपने अधिकारों के बारे में समझें। युवाओं का वोटिंग की तरफ रुझान बढ़ाने के लिए कू ने आज #VoteWalaLove मुहिम की शुरुआत की है।
चुनावों का देसी एक्शन कू ऐप पर
इंडियन माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म कू ऐप पर चुनावों का जबरदस्त देसी एक्शन देखने को मिल रहा है। उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी चुनाव से जुड़े अपने सभी अपडेट्स अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के मुकाबले कू ऐप पर पहले डाल रही है। इसके साथ ही बसपा के महासचिव व सांसद सतीश चंद्र मिश्र और साथ ही सपा एवं कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता कू ऐप पर बेहद सक्रिय हैं। पंजाब के मुख्यमंत्री कार्यालय समेत, पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू, आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार भगवंत मान, शिरोमणी अकाली दल से सुखबीर बादल, हरसिमरत कौर बादल भी कू पर बेहद सक्रिय हैं और इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से चुनाव प्रचार में भी लगे हैं। अगर गोवा की बात करें तो गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत, दोनों उपमुख्यमंत्री, गोवा फॉरवर्ड पार्टी के अध्यक्ष विजय सरदेसाई समेत कई दिग्गज नेता कू ऐप पर मौजूद हैं।
आपको बता दें कि देश के 5 राज्यों में चुनाव की प्रक्रिया चल रही है. उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में वोटिंग जारी है। उत्तर प्रदेश में आज दूसरे चरण के लिए मतदान हो रहे हैं और 10 मार्च को उत्तर प्रदेश सहित इन सभी राज्यों के नतीजे आएंगे. चुनावों से पहले कू ऐप पर चल रही इस मुहिम से युवा वोटर्स को जागरूक करने और ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान में शामिल होने की अपील की जा रही है।