जाफ़र लोहानी
www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री एवम एटा विधानसभा के प्रवासी प्रभारी गुड्डू सैनी ने कहा की यूपी में सुशासन, बहिन, बेटियो की सुरक्षा के नाम पर भाजपा पुन: सत्ता में काबिज होगी।
एटा सदर विधानसभा में राजस्थान प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर प्रवासी प्रभारी के तौर पर किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री सैनी ने एटा सदर विधानसभा क्षेत्र के छह भाजपा मंडल एवम 80 शक्ति केंद्रो के 423 बूथों पर जाकर पन्ना प्रमुख एवम लाभार्थियों से व्यक्तिगत मिलकर भाजपा के पक्ष में प्रचार कर रहे है।
क्षेत्र की जनता केंद्र की मोदी सरकार के द्वारा जरूरतमंदों को प्रधानमंत्री आवास योजना मुफ्त राशन योजना से आमजन खुश है, वही योगी की सरकार में गुंडागर्दी खत्म हुई वही योगी राज में बहिन बेटी सहित आमजन सुरक्षित है।
सैनी ने कहा की निश्चित रूप से एटा सदर सहित जिले की चारो विधानसभा, मलाहर, जलेसर,ओर अलीगंज में कमल खिलेगा वही यूपी में सुराज, सबका साथ, सबका विकास, प्रवास प्रभारी गुड्डू सैनी ने प्रत्याशी विपिन भाई के साथ घर-घर संपर्क करके भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की गुड्डू सैनी भारतीय किसान मोर्चा के राजस्थान के प्रदेश मंत्री हैं सैनी लगातार 1 महीने से यूपी में कमान संभाले हुए हैं साथ ही भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश महामंत्री कुलदीप धनकड़ भी मजबूती के साथ यूपी चुनाव में घर घर प्रचार में लगे हुए हैं भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की।