ग्वालियर। ग्वालियर के सागर ताल पर हजरत हसन हुसैन की दरगाह के बाउंड्री वॉल के अंदर चारों ओर पानी भरा पड़ा है गंदा जिसमें सभी समुदाय के लोग जिसमें हिंदू, मुस्लिम लोग एकता दरगाह पर अपनी आशाएं लेकर जाते हैं जिसके पास काफी गंदगी हो रही है। नाला एवं सीवर का गंदा पानी दरगाह के गेट पर दरगाह के आसपास भरा हुआ है जिसमें क्षेत्रीय अधिकारी, पार्षद क्षेत्रीय, विधायक एवं सांसद नगर निगम के कर्मचारी एवं डब्ल्यूएचओ स्वास्थ्य अधिकारी यो का कोई ध्यान नहीं है जिसकी शिकायत नागरिकों पूर्व में भी की गई थी लेकिन निराकरण नही हुआ।
श्रीप्रकाश सिंह निमराजे अध्यक्ष, गोपाल किरन समाजसेवी संस्था व रईस खान वरिष्ठ पत्रकार द्वारा संभाग आयुक्त कलेक्टर, ग्वालियर, नगर निगम आयुक्त महोदय जी मांग की गई है कि जल्द से जल्द समस्या का निराकरण कराया जाए। दरगाह कमेटी के पदाधिकारी एवं सदस्य धरना को करने को मजबूर होंगे जल्द से जल्द समस्या का निराकरण कराया जाए यह क्षेत्र नगर निगम आयुक्त महोदय, गवालियर से गई यह क्षेत्र वार्ड क्रमांक 5 आता है। इसके हल होने से सभी को आने जाने में सुविधा हो सके।