सुखवाल ब्राहमण समाज का आदर्श सामुहिक विवाह सम्मेलन

www.daylife.page 

भीलवाड़ा। सुखवाल ब्राहमण समाज का दसवाँ आदर्श सामुहिक विवाह सम्मेलन शहर के हरणी रोड स्थित ऋष्य श्रृंग संस्थान परिसर में बडी धूमधाम से सम्पन हुआ। जिसमें 12 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। आयोजन सचिव हीरा लाल पाण्डियां ने बताया कि इस दौरान नव दम्पतियों को हेलमेटो का वितरण किया गया, साथ ही नव दम्पतियों को बेटी बचाओ, बेटी पढाओ की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर नगर परिषद सभापति राकेश पाठक, पार्षद इन्दुबाला बंस, ऋष्य श्रृंग संस्थान के अध्यक्षर एस.एन. त्रिपाठी सहित कई गणमान्य उपस्थित थें। संचालन लोकेश तिवारी ने किया।