सड़क सुरक्षा प्रदर्शनी का शुभारम्भ, रैली को दिखाई हरी झंडी

प्रकाश चपलोत जैन की रिपोर्ट 

www.daylife.page

भीलवाड़ा। सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा की थीम पर आधारित सड़क सुरक्षा पखवाड़े का प्रारम्भ सोमवार से हुआ। सड़क सुरक्षा पखवाड़ेे के प्रथम दिवस परिवहन विभाग द्वारा आयोजित सड़क सुरक्षा प्रदर्शनी का सिटी कंट्रोल रूम के बाहर अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर एन.के. राजौरा ने फीता काटकर शुभारम्भ किया। 

जिला परिवहन अधिकारी डॉ. वीरेन्द्र सिंह राठौड़ ने इस अवसर पर प्रदर्शनी का अवलोकन करवाया। अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक सुश्री ज्येष्ठा मैत्रेयी ने आमजन को यातायात नियमों की जानकारी देने हेतु सड़क सुरक्षा रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान जिला प्रशासन, पुलिस, चिकित्सा तथा अन्य विभाग के अधिकारीगण एवं समाजसेवी संजय हिरण, इकबाल सिंह उपस्थित थे।